रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मार्च 2021 : दावथ थाना क्षेत्र के उसरी व केदार चवरी गाँव के बीच मे मनमानी ढंग से छवर पर पक्का नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुये सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है, केदार चवरी निवासी धर्मेंद्र कुमार, भोलासिंह, बलिराम सिंह ,बिजेंद्र सिंह सहित कुल 41 लोगों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है कि ग्राम केदार चवरी के प्लाट संख्या-148, 151, 152, 153 के पश्चिम एवं उसरी मौजा के आम रास्ता छवर है जिस पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा सिर्फ निजी फायदे के लिये व्यक्तिगत सिंचाई कार्य हेतु पक्का नाला करहा का निर्माण कराने की योजना है, यदि निर्माण होता है। तो छवर या आम रास्ता काफी संकीर्ण हो जायेगा।जिससे कृषि उपकरण, यंत्र, गाड़ी( वाहन) आने जाने में बाधा व काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ऐसा होने पर दोनों गाँव के ग्रामीणों में विवाद भी हो सकता है। इस सम्बमध मे पूछे जाने पर सीओ अजीत कुमार ने बताया कि उक्त मामले में प्राप्त आवेदन को लेकर दोनों पक्षों को शनिवार को थाना में बुलाया गया था।दोनों पक्षों की बात सुनी गई विवादित स्थल की जाँच व नापी करने के बाद ही इस पर कोई फैसला दिया जायेगा।


