रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : प्रखंड में नल जल योजना का काम राशि निकालकर काम पुरा नही करनेवाले वार्ड सदस्य पर अब प्रखंड प्रशासन ने कार्रवाई का रूख अख्तियार कर लिया है। जिसके तहत प्रखंड के कुल 18 वार्ड सदस्यो को पहले नोटिस जारी की जा चुकी है। उसके बाद भी काम पुरा नही करने के बाद अब उनपर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि इनमें सैसड़ पंचायत के वार्ड 3,5,8,10,13 सरांव के वार्ड 3 व 15 बलिया के वार्ड 4 व 5 भानपुर के वार्ड 5 गुनसेज के वार्ड 10 राजपुर के वार्ड 9 लिलवंछ पंचायत के वार्ड 1,2,10,14 अरंग पंचायत के वार्ड 6 तथा चिल्हरूआ पंचायत के वार्ड 6 के वार्ड सदस्य द्वारा समय से काम पूरा नही करने को लेकर कानूनी कार्रवाई के तहत सर्टिफिकेट केस दायर किया जाएगा।


