रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : डालमियानगर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर लावारिस हालत में नाहर से एक बिना न0 के काला पल्सर मोटर साईकिल को बरामद किया गया है, बताया जाता हैं कि किसी घटना की अंजाम दे कर नाहर मे फेक दिया था, पानी सुख जाने के बाद लावारिस हालत में पडा हुआ था, थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि बाइक को थाने पर लाया गया है बाइक की डीटीओ आफिस सासाराम मे भेज कर जांच की जा रही हैं कि यह बाइक किसका है, रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा|


