रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। पंडुका सोन नदी पर दो लेन का पुल निर्माण की स्वीकृति केन्द्र सरकार से मिलते ही प्रखंड में खुशी देखने को मिला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थानीय सांसद छेदी पासवान पूर्व विधायक ललन पासवान बर्तमान बिधायक मुरारी गैतम पथ मंत्री नितिन नवीन को बधाईयां दी गई एनडीए के नेताओ ने बताया कि पंडुका पुल को लेकर लोग काफी चिंतित थे और प्रखंड के जनता का एक ही मांग था कि पुल का निर्माण हो गुरुवार को पटना संस्करण के खबर छपने से खुशी मिली और बधाई दी गई नौहट्टा के भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि अब प्रखंड का मांग पूरी होते दिख रहा है पुल निर्माण होने से चार राज्यो में आने जाने में सुबिधा होगी साथ ही रोजी रोजगार का साधन बढ़ेगा इस मौके पर उपस्थित लोगों में बधाई दी जिसमे भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा जिलापार्षद महेंद्र पासवान भाजपा के प्रखंड मंत्री बबलू पाठक जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे भाजपा नेता गुड्डू सिंह हरिशंकर मिश्रा उज्ज्वल दुबे संजय गुप्ता कुलदीप चौधरी बेला मिश्रा जनेश्वर प्रसाद विजय प्रताप सिंह विशाल सिंह जदयू नेता रामप्रवेश चन्द्रवँशी आदि शामिल थे।


