रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम । प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (रोहतास इकाई) के जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने रोहतास जिला के सभी सीनियर सिटीजन , माताओ , बहनो एवं भाइयो से अपील किया कि वे कोविड-19 का टीका अवश्य लें। रोहित वर्मा बृहस्पतिवार को सासाराम के सदर अस्पताल स्थित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे | इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें कोविड का टीका लगाया | कोविड का प्रथम टीका लेने पहुंचे रोहित वर्मा ने कहा कि टीकाकरण के लिए सासाराम शहर के सदर अस्पताल स्थित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर की गई व्यवस्था दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के बड़े अस्पतालों में की गई व्यवस्था से भी अच्छा है। उन्होंने रोहतास जिला के सिविल सर्जन सुधीर कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीनियर सिटीजनों को जिस आत्मीयता के साथ आप कोविड-19 का टीका लगवा रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस केंद्र के सभी कर्मी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।


