रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 190 लीटर देसी व छः लीटर विदेशी शराब भी जब्त की गई है। साथ ही 600 शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है ।उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान कुल 280 वाहनों की जांच की गई जबकि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 20 वाहन मालिकों से ₹13500 तथा मास्क नहीं लगाने वाले 23 लोगों से 1150 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं।
4 पुलिस अधिकारी इधर से उधर डेहरी ऑन सोन एसएनबी। पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 4 पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया है ।पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुअनी उपेंद्र नारायण यादव को सासाराम मुफस्सिल थाना से भानस ओपी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुभाष कुमार 1 को भानस ओपी से नासरीगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया है । पुअनि माधुरी कुमारी को पुलिस केंद्र डेहरी से महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया। वही पुअनी धर्मेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र डेहरी से सासाराम नगर अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है।


