रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के टीपा गाँव मे मंगलवार को श्री किन्ना राम बाबा के 9वा स्थपना दिवस पर अखंड कीर्तन पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा टीपा बिसेन परिवार के सदस्यों ने बताया कि श्री बाबा के स्थपना दिवस पर भब्य भंडारा का आयोजन है।


