रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । नगर परिषद् सभा भवन में मंगलवार को मुख्य सभापति पम्मी वर्मा की अध्यक्षता में स्थायी सशक्त समिति की बैठक हुई जिसमे नगर परिषद् बनने पर धन्यबाद प्रस्ताव पेस किया गया बैठक में वर्ष २०२१ २०२२ के लिए बजट पारित किया गया जिसमे सतहतर करोड़ सैतिश लाख रुपये से चौदह योजना ध्वनी मत पारित किया गया जिसमे आवास के लिए बाईस करोड़ रुपये शौचालय के लिए दस लाख रूपया ,सड़क काली करन पीसीसी ढलाई पुलिया निर्माण के लिए बाईस करोड़ बीस लाख एलडी लाइट के लिए ढेढ़ करोड़ नाला निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ सार्वजनिक शौचालय के लिए एक करोड़ जलापूर्ति के लिए एक करोड़ कचरा प्रबंधक डंप करने के लिए भूमि क्रय तिन करोड़ सफाई के लिए चार करोड़ बावन लाख सीवरेज के लिए पांच करोड़ पार्क के लिए दो करोड़ खेल सामग्री क्रय हेतु पांच लाख बस स्टैंड निर्माण के लिए तिन करोड़ जीप ,टैक्सी स्टैंड के लिए ढेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने के लिए योजना है बजट का प्रस्ताव पेस करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने कहाँ की इस राशी से नगर परिषद् में सामिल घोसिया पंचायत के सभी गाँव में विकाश कार्य शुरू किया जायेगा मुख्य सभापति पम्मी वर्मा ने बजट पेश करते हुए कहाँ की हमारे सत्ता काल में नोखा नगर परिषद् का चौह्मुखी बिकाश हुआ है चारो तरफ नाली गली निर्माण से लेकर पूरा नगर दुधिया रौशनी से चका चक है सदन में उन्होंने कहाँ की सभी वार्ड पार्षद साथ मिलकर चले तो पुरे बिहार में नोखा नगर परिषद् को पहला स्थान दिलाने का काम करुँगी जिसका सदन में लोगो ने जोरदार स्वागत किया बैठक में वार्ड पार्षद कौशल्या देवी ,मो गुलाम मनोज गुप्ता अवधेश चौधरी हकिक अंसारी ताराचंद पटेल सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे|


