रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन : नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के मोहल्ला शिवगंज मे ( पटिया ) सोन नद के प्रांगण में शनिवार को शिवगंज कुटिया मंदिर के महंत मनोहर दास की अगुवाई में 12 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें शिवगंज कीर्तन मंडली फूला सती मंदिर डेहरी बाजार कीर्तन मंडली मां काली कला मंदिर पाली एवं मकराई कीर्तन मंडली* दरिहट कीर्तन मंडली अजुबा बिगहा कीर्तन मंडली कुटिया मंदिर शिवगंज कीर्तन मंडली के अलावे महिला कीर्तन मंडली के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के कई ग्राम के ब्यास एवं ढोलक वादन तरसा बादन करने वालों शरीक हुए। अखंड कीर्तन से पहले सोन नद के बीच में भगवान विष्णु चित्र पर फूल प्रसाद चढ़ाकर नौलखा मंदिर के पुजारी हरे राम चौबे के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जिसमें दिनेश सिंह एवं अखिलेश सिंह के द्वारा उपवास रख पूजा संपन्न कराई। 12 घंटे का अखंड कीर्तन का शुभारंभ करते हुए शिवगंज कुटिया मंदिर के कई क्षेत्रों से आए गायक ब्यास ढोलक झाल बजाने वाले कलाकारों ने हरे रामा हरे कृष्णा हरे रामा हरे कृष्णा के भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखंड कीर्तन भजन कई तर्ज पर लोगों ने गाया। सुबह में हवन कर अखंड कीर्तन का समापन किया गया। कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी कीर्तन मंडली एवं आए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समापन के बाद कीर्तन मंडली के कलाकारों द्वारा होली का गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके पर सिकंदर यादव गोल्डन यादव धनजी विकी पप्पू विवेक मुन्ना मुन्ना यादव टूटू पासवान गुड्डू पासवान बबलू पासवान कामेश्वर कन्हैया तथा कीर्तन मंडली को पूरी रात चाय पिलाकर सेवा करने वाले सुंदर यादव का कार्य सराहनीय रहा इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बबलू पासवान अनूप कुमार बमडी यादव विनोद ड्राइवर दास जी , सुनील सिंह नेताजी पप्पू पासवान अनूप पासवान प्रकाश यादव मोनू पासवान गप्पू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


