रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सुगौली : थाना क्षेत्र के उतरी श्रीपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदापुर में निर्माणाधीन मकान की छत की रेलिंग रविवार देर रात को अचानक गिरने से दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि लीलावती देवी,लक्ष्मी देवी,सुषमा देवी,चिंता देवी,5 वर्षीय सुष्मिता कुमारी सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। मौके पर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल पहुंच घटना की जानकारी ली और बताया कि गोविंदापुर निवासी जगजीतन महतो की पुत्री कृष्णावती कुमारी की कल बरात आने वाली थी जिसको लेकर कथा मटकोर पूजा की तैयारी चल रही थी। इसी बीच छत की रेलिंग अचानक गिरने से जगजीवन महतो के भाई कारी महतो की 55 वर्षीय पत्नी रेनू देवी व गांव के ही बनारसी महतो की पत्नी कृष्णावती देवी की मृत्यु हो गई। वहीं स्थानीय पीएसी से रेफर घायलों की इलाज मोतिहारी के एक अस्पताल में हो रही है। वह इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है जबकि परिवार के कारी महतो,बीटा राम महतो,जय राम,राजाराम,तीन पुत्री व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।बताते चलें कोई भी मृतिका को देखने आता वह अपने आंखों के आंसू को रोक नहीं पाता था।गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।


