रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : मिर्ज़ापुर : -चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदुपुर गाँव में सड़क के किनारे तीन शव फेके मिले। बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेका गया। खून से लतफथ है तीनो शव।मिर्ज़ापुर-वाराणसी बार्डर की घटना। पुलिस मौके पर जाँच में जुटी।
मृतक व्यक्तियों का नाम, पता व उम्र —
1- राजकुमार उर्फ पिंटू यादव पुत्र घुघली यादव निवासी ग्राम व थाना गोरारी जनपद रोहतास, बिहार, उम्र करीब-35 वर्ष ।
2- ओम कुमार पुत्र जमीदार साव निवासी जमुआ थाना गोरारी जनपद रोहतास, बिहार, उम्र करीब-30 वर्ष ।
3- पिंटू कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अमरी तालाब करवरिया जनपद सासाराम, बिहार, उम्र करीब-40 वर्ष ।
इस खबर की पुष्टि काराकाट थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है परिजन मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए हैं|


