रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : शहर में यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर प्रशासन अब सक्रिय होगा. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन व डीटीओ विभाग लगातार शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलायेगें. इसकी जानकारी एसडीओ मनोज कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि अब शहर में यातायात नियमों को उलघंन करने पर नकेल कसी जाऐगी. इसके लिए शहर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाऐंगे जाऐंगे. अभियान में हेल्मेट सहित पॉलूशन, ड्राइवरी लाइसेंस आदि कागजात की जांच की जाएगी.


