रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : भानस ओपी थाना क्षेत्र के चिल्हरुआं गांव में शुक्रवार को रात्री बारह बजे के करीब एक महिला को अज्ञात द्वारा गोली मारकर कर दिया गया। मृतिका चिल्हरुआं निवासी सुरेंद्र साह की पत्नी सरोजा देवी 45 बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते हैं भानस ओपी प्रभारी सुभाष कुमार, एसडीपीओ राजकुमार एवं पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतिका के पति सुरेंद्र साह रात्रि लगभग 11:30 बजे शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे और जब लौटकर घर आया तो देखा कि उनकी पत्नी को गोली लगी हुई है। खून से लथपथ पत्नी को देख बगल के रूम में सोये अपने बेटे लव कुश को जगाया तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। ओपी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि मृतिका के पति सुरेंद्र साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। घर वालों ने दर्ज प्राथमिकी में हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है न हीं पुलिस भी कुछ बताने को तैयार है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।


