रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम(रोहतास)। पंडित दीनदयाल गया मेमू पैसेंजर से शनिवार की शाम जीआरपी पुलिस ने 29 बोतल बीयर बरामद किया है .इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया मेमो पैसेंजर 036 94 डाउन जब ही सासाराम जंक्शन पर पहुंची तब जीआरपी पुलिस द्वारा प्रत्येक बोगियों की जांच की जा रही थी तभी जांच के दौरान 29 बोतल बियर व 60 पीस फ्रूटी लावारिस हालत में बरामद किया गया उन्होंने बताया कि 29 बोतल बीयर 500 एम ए ल व 60 बोतल 180 एमएल फ्रियूटी का बरामद हुआ है|


