रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : डिहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अबैध तरिके से चौदह चक्का ट्रक पर बालू लाद कर यूपी की तरफ जा रहा था, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पहलेजा मोड के समीप से अबैध बालू लदे पांच ट्रक को जप्त किया गया है, गिरफ्तार उप चालक अमन यादव साकिन बिरसादपुर थाना बकसा जिला जौनपुर यूपी 51एटी 2766, कृष्णा कुमार जिला गोरखपुर यूपी एटी 2166, रबी यादव रोहतास बीआर 24 जीबी 7171, ओमप्रकाश दुबे जिला भोजपुर बीआर 24 जीबी 7371, पवन राय उर्फ रजनिश साकीन खलिला बाद संत कबीर नगर यूपी 51 एटी 2766, चौदह चक्का ट्रक को जप्त कर , पाचो ट्रक चालकों गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया|


