रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : शहर में पूरानी जीटी रोड चौड़ीकरण व पोल शिफ्टिंग के कारण 13 से 17 मार्च शहर में बिजली बाधित रहेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि पूरानी जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए साउथ बिहार होल्डिंग कंपनी ने शेड्यूल जारी किया है. उन्होंने बताया कि फिडर नंबर एक में रात 11 बजे से 3 बजे तक, फीडर नंबर 3 में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि तक 5 दिनों तक अलग-अलग समय में फिडर बंद रहेगा. कहीं पर रोड चौड़ीकरण होने पर पूराने पोल को हटाने का कार्य होगा. तो कुछ सिटी एरिया में नए लगे पोल पर तार लगाने का कार्य किया जाना है. सहायक विद्युत अभियंता विश्वजीत कुमार ने बताया रोड चौड़ीकरण का कार्य बाधित ना हो इसलिए गर्मी को देखते हुए कम से कम समय में फिडर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्य समाप्त होती विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.


