रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : ब्रम्हर्षि जनमंच के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय आरती सदन काली स्थान सासाराम में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 132 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलित कर के की गई उसके बाद आये हुए आगंतुकों को संस्था के अध्यक्ष अवध बिहारी राय ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किये कार्यक्रम का उद्धाटन करगहर के विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने किया कार्यक्रम में प्रमिला सिंह पूर्व सदस्य बाल श्रम आयोग ,चंद्रशेखर पासवान, महामना पब्लिक स्कूल के संस्थापक शेष नाथ ओझा, विनोद राय प्रधान,नित्यनाद शर्मा, कन्हैया सिंह अधिवक्ता, रामावतार राय, सुभाष राय, डॉ रणजीत सिंह चौहान, ब्राम्हण चेतना समिति करगहर के अध्यक्ष अनिल चौबे, सुभाष राय,रामबचन राय,बद्री नरायन चौबे,बबलू राय,अजय राय विजय शंकर राय,पंकज राय ऋषिकांत राय,दिवाकर पाठक सहित अन्य लोगो ने स्वामी जी पर प्रकाश डाला ।


