सदर प्रखंड में किसान संगठनों ने की जन प्रतिवाद धरना प्रदर्शन
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : तीन कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ हो रहे आंदोलन पिछले 100 दिनों से जारी है. अब, यह आंदोलन महाभारत का रुप ले लिया है. यह बातें अखिल भारतीय किसान-मजदूर सभा अंचल कमिटी के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह ने बुधवार को सदर प्रखंड परिसर में आयोजित जन प्रतिवाद धरना प्रदर्शन में कहीं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करना, जनता के हित में नहीं है. क्योंकि यह तीनों कृषि कानून किसानों के विरूद्ध में है. वहीं धरना का सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा.


