रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपने जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की. बैठक में सासाराम नगर निगम में भारी गंदगी, धूल समस्या, जलजमाव व पीने का पानी की समस्या पर विरोध प्रकट किया गया. साथ ही पार्टी द्वारा इस समस्या में को जल्द से जल्द दूर करने का प्रशासन व बिहार सरकार से मांग किया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि सासाराम नगर निगम में घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार है. बिहार सरकार ने सरकारी टैक्स बढ़ाने के लिए सासाराम नगर पर्षद को नगर निगम तो बना दिया, लेकिन सुविधाएं नदारद है. यहां नगर निगम तो दूर, मूलभूत सुविधाएं नगर पर्षद का भी नहीं है. बैठक में युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय दुबे, जोगिंदर पाल, विमलेश सिंह, मृत्युंजय पांडे, रामबाबू सिंह, अमीर इकबाल बाली, अनिल कुशवाहा, आरजू आलम गुदु खान,बिक्रम कुशवाहा, एनुला खान, सिकंदर शर्मा,सुजीत कुशवाहा, अंकित साहू, बंटी पाठक आदि लोग उपस्थित थे.


