रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन : एसपी आशिष भारती ने बुधवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय में क्राईम मिटींग में पुलिस कर्मिंयों को आवश्यक निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में लगातार रोको टोको अभियान चलाने, बैंक गश्ति प्रभावि तरीके से लागु करें। जेल से छुटे अपराधियों के पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ असमाजिक तत्वों पर भी कडुी निगरानी रखने की आवश्यकता है। ताकि समाज में किसी तरह कि असमाजिक गतिविधियों को रोका जा सके। इसके अलावे एसपी ने होली को लेकर सभी थानाध्यक्षों से थाना में शांति समिति की बैठक कर होली पर्व को शांति पुर्वक मनाने को लेकर सभी उपाय करने को कहा। होली को लेकर शराब कारोबारियों को चिन्हित कर लागातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखने व पंचायत चुनाव को लेकर शांति ब्यवस्था बनाए रखने को कहा गया। क्राइम मिटिंग में सभी थानाध्यक्षों से कांडो के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। तथा कांड लम्बित रखने वाले अनुसंधान कर्ताओं पर कारवाई की भी चेतावनी दी गई। क्राईम मिटिंग में मूख्यालय डीएसपी बुंदी मांझी, डेहरी एएसपी संजय कुमार, बीक्रमगंज डीएसपी राजकुमार सिंह, सासाराम डीएसपी, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामख्यानारायण सिंह, डेहरी नगर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता समेत जिले के सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।


