महिलाओं के सशक्तिकरण से समाज को मिलेगी मजबूती : डॉ. रागिनी सिन्हा
डेहरी ऑन सोन । महिलाओं के सशक्तिकरण से हमारे समाज को मजबूती मिलेगी. आज किसी भी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कम नहीं है.उक्त बातें शहर के स्टेशन रोड स्थित मयूर होटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के चर्चित सामाजिक संगठन सोन कला केंद्र द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिन्हा ने कही. मौके पर उपस्थित संरक्षक मंडल के अन्य सदस्य शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी प्रसाद,महिला कालेज के प्रचार डॉ एस एन लाल व शिक्षा प्रेमी राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी के हाथों करीब तीन दर्जन महिलाओं को पुष्प गुच्छा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल ने कहा कि हमारी संस्था आज विश्व जननी दुर्गा शक्ति महिलाओं को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मौके पर संस्था के सलाहकार समिति सदस्य जग नारायण पांडेय, चंद्रगुप्त मेहरा,मुकेश पांडेय,उदय कुमार गुप्ता व सत्येंद्र कुमार गुप्ता, सचिव पारस प्रसाद,उपसचिव सुशील कुमार सिंह व प्रीति सिन्हा,कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी नंद कुमार सिंह आदि ने भी आगत अतिथियों का स्वागत किया.इस मौके पर महिला कॉलेज डालमियानगर की प्रोफेसर डॉ गीता पांडेय, डॉ माधुरी सिंह व डॉ शोभा पांडेय,जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण औरंगाबाद की शिक्षिका काजल नामदेव, डीएवी कटार की शिक्षिका माया दुबे व दिव्या श्रीवास्तव,गृहणी राजकुमारी देवी, सुधा गुप्ता,सुधा सिंह,एमेजॉन कंपनी में पदाधिकारी नूपुर मेहरा,मॉडल स्कूल डालमियानगर की शिक्षिका किरण श्रीवास्तव व मंजू शाही,जनता बालिका विद्यालय की शिक्षिका सुजाता श्रीवास्तव व कंचन शर्मा,सनबीम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अनुभा सिन्हा व गोपा घोष,मध्य विद्यालय बेरकप की शिक्षिका सावित्री देवी,डीएवी भड़कुड़िया की शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी यादव व प्रमिला कुमारी,डीएवी नगर पालिका की शिक्षिका पूजा सहाय व कुमारी रीता सहित लगभग तीन दर्जन महिलाओं को सम्मानित किया गया।वहीं महिला दलित कल्याण सेवा संस्थान डेहरी ऑन सोन के तरफ से “110 वां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” का आयोजन किया गया । सचिव किरण देवी, अध्यक्ष प्रमोद कुमार के तरफ से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार, संचालन अनिता कुमारी ने किया । इस कार्यक्रम में दर्जनो छात्राएं एवम् महिलाएं ने उपस्थित थी।


