रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय रेफ़लर अस्पताल में सोमवार को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया अस्पताल के प्रधान लिपिक जयंत कुमार ने बताया कि महीने के नौ तारिक को बिसेष अभियान के तहत कैम्प लगा कर रजिस्ट्रेशन होता है और स्वास्थ्य जांच कर आयरन कैल्सियम का दवा दिया जाता है लगभग एक सौ पचास महिलाओं का जांच कर दवा दिया गया इस मौके पर डॉ राजीव कुमार मैनेजर गणेश प्रसाद जिएनएम अंजली कुमारी संजू कुमारी मीनाक्षी कुमारी नीलम कुमारी मौजूद थे।


