रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : दिनारा धनसोई पथ पर मरूंआं गांव के समीप दोपहर लगभग तीन बजे गिट्टी बालू की दुकान के काउंटर का ताला तोड कर अपराधियों ने दिनदहाड़े 85 हजार ले कर फरार हो गये। घटना के संबंध में दुकानदार मरुआ निवासी राजीव रंजन राय ने बताया कि मेरे दुकान आयुष इंटरप्राइजेज पर सोमवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे दो लोग काले रंग के पल्सर बाइक से गिट्टी बालू लेने के बहाने आए और अपने पिताजी के आने तक दुकान पर इंतजार करने की बात कही। इस बीच मैं दुकान के पीछे में ट्रक से गिट्टी गिराने चला गया जब की दुकान पर पलदार लोड कर रहे थे। इसी बीच मौका पाकर एक युवक ने काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें से रखा 85 हजार रुपए लेकर दिनारा की तरफ फरार हो गया। पलदारों ने दोनों युवकों को भागते हुए देख हल्ला मचाया तो दुकानदार राजीव रंजन ने अपराधियों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना के संबंध में एस आई उदय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


