रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : प्रखंड क्षेत्र के खैरही कला गांव में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल के सम्मान में रविवार को एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सुभाष चौधरी एवं संचालन भाई संतोष ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा की हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा सिंचाई, स्वास्थ्य, रोड एवं बिजली व्यवस्था को पहले दुरुस्त करना है। किसी भी समाज के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है लेकिन क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की लचर व्यवस्था अत्यंत चिंतनीय है। सामान्य तबके के बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं वहां न तो शिक्षक हैं और नहीं पठन-पाठन की उचित व्यवस्था ही है। वही कुछ गिने-चुने लोगों के बच्चे एस्कॉर्ट और पिलानी जैसे स्कूलों में एक से दो लाख रुपए मासिक खर्च कर पढ़ने जाते हैं। कमोबेश यही स्थिति स्वास्थ्य सेवा की है क्षेत्र के दिनारा, नटवार, थाना कोरिया, रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्रों की अत्यंत जर्जर व्यवस्था है। इन केंद्रों में सुधार के लिए मैंने सरकार से लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिया हूं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर तंच कसते हुए कहा की विकास की बुनियादी ढांचा का विकास किया नहीं गया और अब क्यों डीजल तथा बालू से कितना पैसा वसूल करोगे। आगे उन्होंने कहा कि आपने जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है उसी को सार्थक करने के लिए मैं रात दिन आपकी सेवा में कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं। स्थानीय लोगों के समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने कहा कि फाल बनवाने का मांग मैं शीघ्र ही पूरा करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network