रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : शहर के सत्यम पैलेस में श्री कृष्ण कांत पांडे जी (सेवानिवृत शिक्षक मध्य विद्यालय महादेवा,डेहरी-सह- डीआरपी सीसीआरटी नई दिल्ली) के विदाई-सह-सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री केशव प्रसाद( डीपीओ स्थापना रोहतास) ने कहा कि एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता खासतौर पर वो जो कला और संस्कृति विभाग से जुड़ें हैं। सीसीआरटी के कार्यक्रमों को रोहतास जिला के अंदर सफल बनाने में पांडे जी की अहम भूमिका रही है। इनकी सेवा अतुलनीय है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, रोहतास के जिला अध्यक्ष श्री राकेश रंजन मिश्रा जी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री पांडे जी का कार्यकाल कर्मयोगी,निर्भीक यशस्वी और पूजनीय रहा है । इनका चरित्र और कर्तव्य हम शिक्षकों के लिए अनुकरणीय रहेगा। इनका जीवन शिक्षा का इतिहास, ज्ञान-विज्ञान और अध्यात्म का समन्वय है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक न्याय मोर्चा, रोहतास के जिला सचिव-सह- उच्च विद्यालय गड़ुरा के प्रधानाध्यापक श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पांडे जी का एक शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त होना हम सभी के शिक्षकीय जीवन में शून्य पैदा करेगा। श्री पांडे जी का जीवन व्यवहार कुशल, प्रसन्न मुद्रा,समदृष्टि व्यक्तित्व का आकर्षण है आध्यात्मिक कर्म, व्यवहार, वैज्ञानिकता ही इनके विलक्षण प्रतिभा का परिचायक है। इन्होंने अपने शैक्षिक विकास को चोटी तक पहुंचाने में परंपराओं मोह-ममता तथा जातिवाद को तिलांजलि दे दी।

वहीं टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, रोहतास के जिला मीडिया प्रभारी वकील अहमद ने कहा की पांडे जी अपने कुशल सामाजिकता के कारण काफी लोकप्रिय रहे।सफलताएं इनके पीछे रहीं ये सफलताओं के पीछे नहीं।इन्होंने कद छोटा-उम्मीदें बढ़ी, पद छोटा-अभिलाषायें बड़ी, कम योग्यता-सफलताएं बड़ी को चरितार्थ कर दिखाया।ऐसे गुरुदेव को शत-शत नमन। ईश्वर से हम लोग यही प्रार्थना करेंगे कि आप दीर्घायु हो ताकि आप के प्रकाश से हम लोग प्रकाशित होते रहें।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित इनके बचपन के मित्र प्रोफ़ेसर अलाउद्दीन अंसारी जी( विभागाध्यक्ष राजीनीति शास्त्र, एस. पी. जैन कॉलेज सासाराम) और श्रीराम तिवारी ( सचिव पेंशनर समाज, रोहतास) ने इनके बचपन के कई अनछुए पहलुओं से समारोह में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। अतिथि के रूप में उपस्थित संजीव कुमार,(प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, दिनारा) अखिलेश सिंह,( महासचिव, प्राथमिक शिक्षक संघ,रोहतास) ने भी समारोह में अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में सभी आगंतुकों ( मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथि) को अंगवस्त्र एवम फूलमाला देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनारा से रिंकू कुमारी, दावथ से इब्न-उल-रशीद, चेनारी से दुर्गेश तिवारी जी, शिवसागर से सत्यनारायण सिंह जी की अहम् भूमिका रही। रिंकू कुमारी और इब्न-उल-रशीद जी पांडे जी के सम्मान में प्रशस्ति-पत्र का वाचन किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री राकेश रंजन मिश्रा जी ने कहा कि पांडे जी कला-संस्कृति विभाग की जो विरासत छोड़ कर जा रहे हैं, उसे आगे बढ़ाने में शिक्षक समुदाय कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी के तहत अब ज़िला स्तर पर जो भी शिक्षक सेवानिवृत होंगे उनका विदाई-सह-सम्मान समारोह अनवरत मनाया जायेगा। इस परिपाटी की आज शुरुआत कर दी गई है।

संघ के प्रवक्ता रबीश सिंह, विजय शंकर पांडेय, चंद्रशेखर दुबे, धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन पांडे, रितु राज बहादुर, अनिल कुमार, सोनी कुमारी, अजय कुमार राय,निखिल आनंद, मनोज कुमार, राव वीरेंद्र, देवेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network