मोदी का ममता पर तंज, कहा- जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया, तो हम क्या करें|

ममता बनर्जी के स्कूटी चलाने और फिर गिरने को लेकर भी निशाना साधा

मोदी ने कहा- अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उसे ही दुश्मन बना लेतीं

जब आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। दीदी, हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते किसी को चोट आए। लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया, तो हम क्या करें।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहली रैली की। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर भव्य तैयारी के बीच रैली हुई।पीएम दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। ब्रिगेड परेड ग्राउंड में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है। ब्रिगेड ग्राउंड पर उमड़े जनसैलाब पर पीएम मोदी ने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है।

ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया – पीएम

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network