रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : भानस ओपी थाना क्षेत्र के आरा मोहनियां नेशनल हाइवे पर चितांव व कटियारा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि सांथ मे बैठे दो लोग घायल हो गए, आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को कोचस पीएससी पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काराकाट गांव निवासी भोला प्रजापति, बिक्रमगंज प्रखंड के सिमरा निवासी धमेंद्र पंडित एंव बिक्रमगंज प्रखंड के खेलड़ियां निवासी सूरज कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर कोचस की तरफ जा रहे थे ।तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद भोला पंडित उम्र 55 वर्ष की मौत मौके पर हीं हो गई।धर्मेंद्र पंडित को चिंताजनक हालत में चिकित्सकों द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया। वहीं सूरज कुमार को आंशिक चोट के कारण चिकित्सकों द्वारा इलाज कर घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे भानस ओपी के एस आई विजय कुमार ने बताया कि आवश्यक करवाई पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। चालक धक्का मारने के बाद वाहन सहित भागने में सफल रहा।


