नड्डा बोले- सही आदमी गलत पार्टी में थे|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले सत्तारूढ टीएमसी  को एक और झटका लगा है। पूर्व रेल मंत्री एवं हाल में राज्यसभा से इस्तीफा करने के बाद  दिनेश त्रिवेदी आज बीजेपी  में हुए शामिल हो गये। उन्होंने 12 फरवरी को बजट सत्र के दौरान खुद के इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। वह पिछले 2 महीने से तृणमूल कांग्रेस से दूरी बनाकर चल रहे थे। तृणमूल कांग्रेस ने त्रिवेदी के फैसले को पार्टी और जनता के साथ विश्वासघात बताया था।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुके देकर दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में स्वागत और शामिल किया। नड्‌डा ने कहा कि जब मैं त्रिवेदी की बात करता था, तो मैं हमेशा कहता था कि वे एक अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं। इसे वे खुद भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे। इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है। राज्य की जनता तरक्की चाहती है, वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती। राजनीति कोई ‘खेला’ नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है। खेलते-खेलते वो (ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं।त्रिवेदी ने टीएमसी को परिवार की पार्टी बन जाने का आरोप के साथ कहा कि आज उनके लिए स्वर्णिम दिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network