रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । बिक्रमगंज पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सासाराम मुख्य पथ के पानी टंकी के पास वार्ड संख्या 12 निवासी अभिषेक को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल पर पहुंच शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।


