रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर(रोहतास)। प्रखंड के बहुआरा गांव में शुक्रवार को रविदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन बसपा नेता उदय प्रताप सिंह ने किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संत रविदास के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने से ही समाज का विकास संभव है । उन्होंने कहा कि संत रविदास कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए समाज को एक प्रकाश पुंज दिया है । समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के दौरान उन्हें प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा लेकिन वे अपने पथ पर अडिग रहें । आज जरूरत है उनके सिद्धांतों और बताए गए रास्तों पर चलने की । इस अवसर पर युवकों ने एकांकी नाटक संत रविदास का मंचन किया । उन्होंने कलाकारों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरी शंकर राम ने किया । मौके पर कमता राम, राजबली राम, विजय सिंह पटेल, महेन्द्र सिंह, हरि शंकर सिंह, अक्षयवर सिंह गांधी जी, शिवजी शर्मा, हरि नारायण शर्मा, अनिश पटेल, अयोध्या सिंह, चंद्रमा सिंह, कलेन्द्र भगत, टुनटुन सिंह, अजय सिंह, सोनु राय आदि शामिल थे ।


