रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : सासाराम शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लेट्स क्लीन सासाराम अभियान चलेगा. यह अभियान तीन दिन बाद नौ मार्च से शुरू होगा. इस मुहिम की शुरुआत शहर के एसपी जैन कॉलेज के मोड़ के पास से होगी, जो जन सहयोग से होगी. जिसमें शहर के युवा वर्ग, वरिष्ठ लोग, कई संगठन के लोग एवं जिला प्रशासन शामिल होंगे. इसको लेकर शुक्रवार को ओझा टाउन हॉल परिसर में स्थित रोहतास पुस्तकालय में इओ अभिषेक आनंद के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में शहर के लोगों ने शहर के स्वच्छता एवं सुंदरता को लेकर अपनी राय रखी. शहर के जलजमाव, मुख्य शहर में उड़ रहे धूल, शौचालय, जगह-जगह डंप किये जा रहे कूड़ा, व्यावसायिक इलाके में डस्टबिन एवं डंपिंग जोन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि शहर के व्यवसायिक इलाके में रात्रि में सफाई कार्य किया जाएगा. इसके तहत शहर में लेट्स क्लीन सासाराम अभियान चलाया जाएगा. एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य गुरुचरण सिंह ने बताया कि कॉलेज के एनसीसी कैडेट के लोगों के भी लेट्स वलीन सासाराम अभियान में सहभागिता रहेगी. बैठक में अजीत कुमार, अंकित कुमार वर्मा, सबल के रविशंकर सिंह, रैप के मनी राज सिंह, दीपक कुमार वर्मा, जगजीत सिंह, क्षितिज सिंह, शशिकांत, रविशंकर पांडेय, अमेश कुमार मिश्रा, छोटेलाल सिंह, उमेश कुमार, रंजन कुमार, अमनदीप चौबे, बंटी सिंह, राहुल कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह सहित जिले के कई युवा एवं वरिष्ठ लोग शामिल थे.


