जदयू महिला प्रकोष्ठ ने की बैठक, महिला दिवस कार्यक्रम की तैयारी की चर्चा
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : शहर के लालगंज स्थित जदयू जिला कार्यालय में शुक्रवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने की. बैठक में आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल निष्पादन के लिए आवश्यक बिंदु पर चर्चा की गई. इस क्रम में उपस्थित महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी आदि दी गई. इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश आला कमान के निर्देश पर आगामी 8 मार्च को लालगंज स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम से महिला दिवस मनाया जाएगा. इसमें महिलाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं व उसके समाधान पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम को लेकर जिले की महिलाओं में काफी उत्साह है और वह इसे सफल एवं भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं. बैठक में मुख्यअतिथि के रुप में पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, अलख निरंजन आदि उपस्थित थे. बैठक में पूजा कुमारी, अनीता देवी, किरण देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, मंजू देवी, विद्या मुनि देवी, संगीता देवी, नयनतारा देवी, ऊषा देवी, ऊषा कुशवाहा, अंजू देवी सहित कई अन्य उपस्थित थी.


