रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी-ऑन-सोन : बडीहा गांव में बिजली की समस्या को लेकर डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर केबलिंग की गई लाइन को ग्रामीण किसानों के बीच शीघ्र चालू कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि करीब 3 वर्ष पूर्व विभाग द्वारा नया मोटे केबल वाला तार एवं पोल खड़ा कर दुर्गा मंदिर के समीप नया ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया है। लेकिन आज तक गांव के पश्चिम तरफ दर्जनों किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दी गई है। जिससे किसान काफी नाराज हैं। पुराने ट्रांसफार्मर पर इतना लोड हो गया है कि हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जर्जर तार रहने के कारण थोड़े से ही हवा बहने पर विद्युत तार आपस में टकरा कर स्पार्क करने लगता है तथा बार-बार हाईटेंशन मार देता है ।खासकर गर्मी के दिनों में विद्युत गुल गिरकर किसानों का फसल बर्बाद होने का भय बना रहता है ।इस संबंध में बड़ीहा गांव के पंच आनंद पांडे ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता को पूर्व में पत्र लिख शीघ्र लाइन चालू कराने की मांग की थी ।लेकिन स्थिति यथावत देखकर अनुमंडल पदाधिकारी देहरी को पत्र देकर शीघ्र चालू कराने का आग्रह किया है पत्र के आलोक में विद्युत कर्मी वकील महतो मात्र 5 घरों में कनेक्शन देकर के अपना ड्यूटी का कोरम पूरा कर लिए ।अभी भी सड़क के पश्चिम तरफ 20 से 25 घरों मैं केबलिंग कनेक्शन नहीं दिया गया। जिससे किसानों में काफी आक्रोश है श्री पांडे ने यह भी बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ साहब से कहने पर कार्य करने के बजाए बहस करने लगते हैं। यहां तक कहते हैं कि वह मेरा काम नहीं है जबकि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की सोच है कि प्रत्येक घरों में बिजली पहुंचाई जाए। वही इलेक्ट्रिक एक्सक्यूटिव सोमनाथ पासवान ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर सारी वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है उन्होंने पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह से भी ग्रामीण समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है ।सड़क के पूरब तरफ कुछ घरों में बिजली पहुंचाई गई है और छुटे हुए गांव के पश्चिम तरफ बाकी बचे हुए घरों में भी बिजली पहुंचाने का कार्य किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network