रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : गुरुवार को डेहरी थाना क्षेत्र के एनीकट झारखंडी मंदिर के श्मशानघाट के समीप एक अज्ञात लावारिस हालत में विक्षिप्त व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात एनीकट श्मशानघाट के समीप शव को देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर गुल सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो तीन दिनों से इधर घुमते हुए देखा गया था जो देखने में मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था| इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी|


