रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले में करीब 13 लाख आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन, अब तक जिले में मात्र 26.5 प्रतिशत इस योजना का गोल्डन कार्ड बन पाया है. विदित हो कि सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना है. जिसके तहत सरकार गरीब तबके परिवारों को इस योजना के गोल्डेन कार्ड बनाकर करीब पांच लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करती है, ताकि गरीब तबके के लोग भी बड़े बीमारों का बेहतर इलाज करावा सके. क्योंकि, कई बार देखा जाता है कि गरीब तबके परिवार पैसे के अभाव में मरीज का बेहतर ईलाज नहीं करवा पाते, जिसके कारण मरीज की मौत भी हो जाती है. ऐसे कल्याणकारी योजनाओं की कार्य जिले में उदासीन है. जिसके कारण अब तक इस योजना के लाभ मात्र 26.5 प्रतिशत ही लोगों को मिल रहा है. शेष 73.5 प्रतिशत लोग अभी भी इस योजना के तहत गोल्डेन कार्ड से वंचित है. जबकि, यह योजना सरकार की प्राथमिकता में से एक है. हालांकि, स्वास्थ्य महकमा भी इस योजना के प्रति सक्रिय होकर काम करने की दावा करती है. लेकिन, इसकी रिपोर्ट के अनुसार जिले में आयुष्मान भारत योजना अपने लक्ष्य से कोसो दूर है. बतातें चलेकि जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार ने विगत माह 10 फरवरी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर इस योजना के लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया था. डीएम के निर्देश के आलोक में जिले में 15 दिनों तक विशेष अभियान चला भी. लेकिन, यह विशेष अभियान, कोई विशेष काम नहीं आया. उक्त 15 दिन के विशेष अभियान में जिले में मात्र करीब 32 हजार ही लोगों का गोल्डेन कार्ड बन पाया. जिससे अब जिले में गोल्डेन कार्ड से लांभावित लोगों की संख्या 345037 हो गयी है.


