रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम से वोट पड़ेगें. यानी इस पंचातय चुनाव में हर बूथों पर ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए सरकार हरी झंडी दिखा दी है.इसकी जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा ने बताया कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में पुरानी आरक्षण की व्यवस्था को ही लागू किया जाएगा, यानी जो भी सीट पिछले पंचायत चुनाव में आरक्षित यानी जो भी सीट पिछले पंचायत चुनाव में आरक्षित थीं, वह इस बार भी आरक्षित ही रहेंगी. वहीं इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. मतों की गणना सुबह 8 बजे से की जाएगी. हालांकि, अभी चुनाव का तिथि की घोषाणा नहीं हुई है. इसके अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि 2016 के गाइडलाइन व नियम के अनुसार ही चुनाव होगें. 18 वर्ष का कोई भी युवा मताधिकार का अधिकार भी पा सकता हैं पर वह 21 वर्ष से पहले अभ्यर्थी नही बन सकता. नाही प्रस्तावक व समर्थक ही बन सकता है. इसका खास ध्यान रखना होगा, जिन मतदाता की मतदाता सूची के अनुसार 21 वर्ष से ऊपर का उम्र हो, वहीं अभ्यर्थी, प्रस्तावक व समर्थक बन सकता है. उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए नामांकन शुल्क के रसीद के साथ आरक्षित सीटों के लिए जाति प्रमाण पत्र और नामांकन सेट लगेगा. चुनाव लड़ने के लिए किसी शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों की जरूरत नहीं हैं. लेकिन, उम्मीदवार चाहे तो अपनी शैक्षणिक योग्यता लगा सकता हैं. बता दें कि पंचातय चुनाव में वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, पंचायत स्तर पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुना|


