रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम (रोहतास) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास आर पी सिंह के निर्देश पर जिले के सासाराम , डेहरी व बिक्रमगंज अनुमंडल में 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकारने पत्र जारी किया है। बताया जाता है कि इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत में एनआईएक्ट , मनी रिकवरी केस , श्रम व नियोजन विवाद केस , विद्युत , वॉटर बिल व अन्य बिल भुगतान वाले केस , भरण पोषण के अलावा अन्य सुलहनीय क्रिमिनल वादों का निपटारा किया जाएगा। साथ ही मोटर वाहन दुर्घटना , वैवाहिक , भूमि अधिग्रहण , सर्विस मैटर , रेवेन्यूव अन्य सिविल वादों का आपसी सुलह – समझौते से निपटारा किया जाएगा। गौरतलब हो कि कोरोना को ले सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। सभी विभागों को इस आशय का पत्र भेजा जा रहा है। लोक अदालत से जुड़े विभागों से वादों सूची मांगी गई है । जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अदालतों से भी सुलहनीय वादों की सूची की मांग की गई है। प्राधिकार सचिव उमा शंकर ने बताया कि लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी गई है।

