रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : सासाराम मंडलकारा में बुधवार की अहले सुबह पांच से सात बजे सुबह तक डीएम व एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। लेकिन, छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की अपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल कारा के जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेल में छापेमारी हुई है। कैदी के पास से कोई प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं मिले है। छापेमारी अभियान में डीएम धर्मेंद्र कुमार,एसपी आशीष भारती, एसडीएम मनोज कुमार, सासाराम एसडीपीओ विनोद कुमार राउत सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

