जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. जिसमें उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने निराशाजनक काम करने वाले कई प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर क्लास लगायी. इस दौरान संबंधित कार्य सहित कैश बुक का संधारण उचित ढ़ग से नहीं कारण कोचस के बीएचएम का वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. साथ ही तिलौथू, अकोढ़ीगोला, बिक्रमगंज सहित दजर्नों प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकारण मांगी. इस संबंध में डीडीसी ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कई योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कई प्रखंडों में कार्य उदासीन पाया गया. जिसमें तिलौथू, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला सहित दजर्नों प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगी गयी है. यदि स्पष्टीकारण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाऐगी. इस बैठक की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाऐं बेहतर करने के लिए कई अहम विन्दुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही उदासीन रवैया अपनाने वाले चिकित्सा पदाधिकारी को शोकॉज किया गया है. यदि विभाग के कार्यों के प्रति कोई लापरवाही पाया जाता है तो दोषी पाए जाने वाले चिकित्सा पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई होगी. बैठक में डीपीओ आइसीडीएस कुमारी सुनिता, डॉ केनएन तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

