रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । स्थानीय महिला कॉलेज डालमियानगर के सभागार में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि आज अपराधी साइबर क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं । फेसबुक व्हाट्सएप तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपराध कर रहे हैं ।उन्होंने बालिकाओं को इस नेटवर्क से युग में सावधान करते हुए कहा कि इससे सचेत रहने की जरूरत है ।अपना फोटो वीडियो इस पर ना पोस्ट करें अपना पासवर्ड किसी को ना बताएं। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर ना रहे। श्री भारती ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए तैयार रहने को कहा। कहा कि अपराध के प्रथम स्तर पर यदि सावधान रहा जाए तो इसे टाला जा सकता है। पुलिस आपके साथ है ।बाल विवाह और कोरोना से बचाव की भी हिदायत दी ।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय चिकित्सक डॉक्टर एस बी प्रसाद ने कोरो ना से बचाव तथा वैक्सीन लेने की सलाह दी। कार्यक्रम को कॉलेज के प्राचार्य सतीश कुमार लाल डीएसपी खुर्शीद आलम आदि ने भी संबोधित किया। संचालन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विकास नारायण त्रिवेदी ने किया। अंत में एसपी ने कॉलेज की छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

