रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत अबिलंब पूर्ण कराने हेतु प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय मुखिया एवं संबंधित पंचायत के पंचायत सचिवों की बैठक वीडियो मुन आरिफ रहमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में चल रहे मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल एवं मुख्यमंत्री पक्की करण गली नाली योजना की बैठक में गहन समीक्षा की गई । बैठक के बाद वीडियो ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में अब तक अपूण्य व लंबित पड़े योजनाओं के संबंध में पूर्ण कर लेने हेतू सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को कहां गया है । अन्यथा डब्लू आई एम सी के साथ-साथ सभी पंचायत सचिवों व मुखिया के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ सभी मुखिया को यह भी कहा गया है कि प्रखंड क्षेत्र में बनाए जा रहे कुल 18 सामुदायिक स्वच्छता परिसर वैसे 14 पुण भौतिक रूप से तैयार है जबकि चार अभी बाकी है । जिन्हें 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराने को भी कहा है । बैठक में डीपीआरओ विश्वजीत कुमार, मुखिया मंजू देवी, कंचन देवी ,मिरा भारती सहित अन्य सभी मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे ।

