रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । आरा सासाराम पथ पर मंगलवार की रात बराव जखनी के बिच छोटन राम के आलू गोदाम से चोरो ने देर रात मैजिक चोरी कर ली घटना की जानकारी दो बजे रात की हुई बताया जाता है की तिन दिन पूर्व जखनी पुल के पास एक ब्याव्सायी से लुट पाट हुई थी घटना स्थल से एक किलो मीटर दूर आलू गोदाम पर अपराधियो ने मैजिक चोरी कर पुलिस को खुला चैलेन्ज किया इस सम्बन्ध में गाडी मालिक छोटन राम ने घटना की सूचना नोखा थाने में दे दी है|

