रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। थाना क्षेत्र के छबिलापुर के गाँव में खलिहान में रखे ढाई सौ लीटर स्प्रिट पुलिस ने बरामद की है इस सम्बन्ध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है बताया जाता है की छबिलापुर गाँव के सिवान में खलिहान के अन्दर पुआल में छुपाकर रखा ढाई सौ लीटर स्प्रिट पुलिस ने बरामद की है इस स्प्रिट को देशी शराब बनाने के किए प्रयोग में आया जाना था जिसे पुलिस ने मौके पर शराब बनाने के प्रयास को बिफल कर दिया|

