रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के कार्ड धारियों को फरवरी और मार्च महीने का राशन वितरण एक साथ पीडीएस डीलर से लेना है। साथ में पुर्जी प्राप्ति रसीद भी लेना है। सासाराम अनुमंडल अनुश्रवण समिति के सदस्य राजेंद्र पासवान ने कार्ड धारियों से अपील किया है कि फरवरी एवं मार्च दोनों माह का एक साथ राशन वितरण शुरू कर दिया गया है ।यह सरकार के आदेश के अनुपालन में किया गया है लाभार्थियों को जानकारी नहीं होने के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा दिग्भ्रमित कर उपभोक्ताओं को पिछले माह केवल 1 माह का दिसंबर का ही राशन दिया गया और जनवरी का राशन कालाबाजारी कर दिया गया। अनुमंडल अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राशन वितरण कराने में सहयोग करें।

