रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : अमझोर पुलिस ने अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सोन नदी में अवस्थित डीला पर भारी मात्रा में बनाए जा रहे महुआ शराब के आधा दर्जन भाटियो को ध्वस्त किया । इस संदर्भ में अमझोर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नदी के बीचो बीच अवस्थित डिला पर भारी मात्रा में शराब माफिया द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था । पुलिस ने बताया कि जब हम सभी नव पर सवार हो डिला के लिए पुलिस चली तो शराब माफिया बनाने वाले उपकरण को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए । लेकिन आधा दर्जन भठीयों को ध्वस्त कर दिया गया।

