रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । आरा सासाराम पथ पर शनिवार को खरारी के समीप तेज रफ़्तार से जा रहा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के चपेट में आने से दो साईकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सासाराम भेज दिया गया I घायल दोनों किशोर अंकित कुमार ,गोबिंद कुमार सतर बिगहावा के बताये जाते है I हालांकि घटना के समय कुछ उतेजित लोगो ने संडक जाम का प्रयास किया मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष कृपाल जी ने समझा बुझा कर लोगो को संडक से हटा दिया I दोनों घायल किशोर का सासाराम में इलाज चल रहा है I

