24 फरवरी से प्रारंभ होगा ज्ञान यज्ञ
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम रोहतास – कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के मोहनिया थाना अंतर्गत बघिनी गांव में जियर स्वामी जी के तीन दिवसीय ज्ञान यज्ञ व कथा की तैयारी अंतिम चरण में है. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष व विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह हम सभी रोहतास व कैमूर जिले वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है कि वर्तमान समय में सनातन धर्म के ध्वाजावाहक अंन्नत श्री विभूषित त्रिडंती स्वामी जी महाराज के परम शिष्य संत श्रेष्ठ पूज्य जियर स्वामी का कथा श्रवण का शुभ अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि परम पूज्य जियर स्वामी जी का ज्ञान यज्ञ 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक लगातार चलेगा। साथ ही प्रत्येक दिन देश के विभिन्न पीठों के संत एंव धर्माचार्यों का आगमन एंव प्रवचन दिन में 12 बजे से 4 बजे एंव प्रतिदिन 4 बजे से 5 बजे तक पूज्य जियर स्वामी जी का भागवत व राम कथा पर प्रवचन होगा.यज्ञ को सफल एंव यशस्वी बनाने के लिए समस्त ग्रामीण तन मन धन से समर्पित होकर लग चुके है.स्वामी जी के निर्देशानुसार एंव कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.जदयू नेता आलोक सिंह सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य जिले भर व आसपास के जिले के सभी श्रद्धालुओं को सूचित एंव आमन्त्रित करने का कार्य कर रहे है पूज्य जियर स्वामी जी का भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है – 24 फरवरी को जब स्वामी जी पधारें तब कई हाथी ऊट घोड़े बाजे गाजे के साथ व शुभ्र वेषधारी विद्वानों के द्वारा स्वागत कर उन्हे सादर यज्ञ स्थल तक ले जाया जायेगा।

