रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नगर पंचायत के वार्ड नं 07 शहर में जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछा रहे कार्यकारी एजेंसी द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। एजेंसी द्वारा मनमाने ढंग से खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने में होनेवाले गड्ढे के लिए मानक मापदंड निर्धारित कर रखा है। बावजूद एजेंसी द्वारा प्राक्कलन की साफ अनदेखी कर महज गड्ढे खोदकर जैसे तैसे पाइप बिछायी जा रही है।शहरवासियों में कार्यकारी एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहरवासियों का कहना है कि विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए तीन फीट गड्ढे करना निर्धारित किया गया है। बावजूद एजेंसी द्वारा आनन फानन में कहीं दो तो कहीं सवा दो फीट पर ही पाइप बिछाया जा रहा है। जिससे टंकी से पानी छोड़ने के बाद पाइप लेबलिंग नहीं रहने के कारण सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना में शामिल शहरी जलापूर्ति योजना की सफलता पर अब सवालिया निशान खड़ा होने लग गया है।योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्डों में 14605 हाउसहोल्डरों को घर में नल का कनेक्शन देकर लाभान्वित किया जाना है। कार्यकारी एजेंसी द्वारा अब तक 13081 घरों में जैसे तैसे कनेक्शन भी कर दिया गया है। जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों का जरा भी ध्यान नहीं जा रहा।

