रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : तीन साल बाद, शुक्रवार को जिले के डीआरडीए भवन के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक हुई। बैठक केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री आश्विनी चौबे की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मंत्री ने करीब 42 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान कई विकास कार्यों में उदासीनता पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सक्रिय होकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह बैठक करीब तीन साल पर हो रही है। पिछली बैठक 8 जून 2018 में हुई थी. इतने लम्बे समय से बैठक नहीं होने के कई कारण भी है। लेकिन, इस बैठक को प्रत्येक तीन माह पर करना सुनिश्चित करेंगें। ताकि, ससमय जिले में विकास के कार्य हो सके। इसके लिए संबंधित सभी विभाग के अधिकारी को सक्रिय रहने होंगें। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए जिसमें सरकारी योजनाएं जहां पर चल रही है उनका निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने स्वच्छता अभियान, किसानों के लिए चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना, फसल सहायता योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना एवं जल संचय योजना के विषय में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे कार्यों की अधिकारी लगातार समीक्षा करें एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। जिसमें सरकारी योजनाएं जहां पर चल रही है उनका निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान, किसानों के लिए चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना, फसल सहायता योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना एवं जल संचय योजना के विषय में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे कार्यों की अधिकारी लगातार समीक्षा करें एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करें।

