नोखा बनाम चेनारी के बीच पहला लीग मैच
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर रोहतास। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को त्रिभुवन स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने फीता काटकर किया। लीग मैच चेनारी बनाम नोखा के बीच खेला गया।उद्घाटन पश्चात थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है साथ ही मनोरंजन का साधन भी है। क्लब के सदस्यों ने आगत अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। खबर लिखे जाने तक मध्तयान्तर से पूर्व चेनारी ने एक गोल से बढ़त बना ली थी।
मौके पर बैजनाथ पाण्डेय,एस आई राम अवतार राम,पूर्व भाकपा नेता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जगनारायण प्रसाद गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि रवि कुशवाहा, धनजी पाण्डेय, दीपक रंजन वर्मा, श्रीमन नारायण, बबलू मिश्रा, भानु राईन, मुन्ना यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

